जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निकाय) संदीप तिवारी ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना के क्रम में जनपद में 23 जनवरी को मतदान होना है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 14 जनवरी 2025, जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निकाय) संदीप तिवारी ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना के क्रम में जनपद में 23 जनवरी को मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पूर्व यानी 21 जनवरी को 5 बजे के बाद कोई राजनीतिक दल या प्रत्याशी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो या अन्य किसी माध्यम से प्रचार प्रसार नहीं करेगा।