अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पीएम मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान टैरिफ, व्यापार, रक्षा और आव्रजन जैसे मुद्दों पर अहम चर्चा होने की संभावना है।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पीएम मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान टैरिफ, व्यापार, रक्षा और आव्रजन जैसे मुद्दों पर अहम चर्चा होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापार विवादों को कम करने और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी। ट्रंप प्रशासन ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे भारतीय उद्योगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, अवैध प्रवासियों की वापसी और भारत-अमेरिका के बीच तकनीकी व ऊर्जा सहयोग पर भी चर्चा होगी। पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद है।