अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधी सदी पुराने विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह कानून अमेरिकी कंपनियों और नागरिकों को विदेश में व्यापार के लिए रिश्वत देने से रोकता था।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधी सदी पुराने विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह कानून अमेरिकी कंपनियों और नागरिकों को विदेश में व्यापार के लिए रिश्वत देने से रोकता था। ट्रंप ने इसे व्यापार में बाधा बताते हुए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि इसी कानून के तहत बाइडन सरकार ने अदाणी समूह के खिलाफ जांच शुरू की थी, जिसमें सौर ऊर्जा ठेके के लिए रिश्वत के आरोप लगे थे। अदाणी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताया था। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद अदाणी समूह के शेयरों में उछाल देखा गया। व्हाइट हाउस ने इसे अमेरिकी व्यापार और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया गया कदम बताया है।