पूर्णिमा स्नान के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सरयू में स्नान और रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
पूर्णिमा स्नान के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सरयू में स्नान और रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। मंगलवार को करीब 10 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जबकि बुधवार को यह संख्या 20 लाख तक पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अयोध्या में 14 फरवरी तक स्कूल बंद कर दिए हैं और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे लाइन में लगने का समय दो से तीन घंटे तक पहुंच गया है। प्रशासन दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हाईवे और शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों के लिए होल्डिंग एरिया बना रहा है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि न्यूनतम असुविधा के साथ अधिकतम लोगों को दर्शन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।