Latest News

हरिद्वार का नहर पटरी क्षेत्र प्रशासन की उपेक्षा का शिकार,‌ ‌घूमने के शौकीन वरिष्ठ नागरिकों ‌व ‌महिलाओं ने की क्षेत्र को सुरक्षित करने की मांग।


हरिद्वार के ‌राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ‌नहर पटरी मार्ग हरिद्वार के ‌ घूमने के शौकीनों व वृदजनों और महिलाओं के लिए घूमने का एक आदर्श स्थान है। जहां सुबह वह शाम घूमने के शौकीन लोग सिंहद्वार से डाम कोठी तक नहर पटरी ‌पर गंगा के किनारे घूमने का आनंद लिया करते हैं।‌ लेकिन ‌ प्रशासन की उपेक्षा के चलते ‌ यह स्थान‌ घूमने वालों के लिए असुरक्षित बना हुआ है।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार ‌ 17 फरवरी हरिद्वार के ‌राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ‌नहर पटरी मार्ग हरिद्वार के ‌ घूमने के शौकीनों व वृदजनों और महिलाओं के लिए घूमने का एक आदर्श स्थान है। जहां सुबह वह शाम घूमने के शौकीन लोग सिंहद्वार से डाम कोठी तक नहर पटरी ‌पर गंगा के किनारे घूमने का आनंद लिया करते हैं।‌ लेकिन ‌ प्रशासन की उपेक्षा के चलते ‌ यह स्थान‌ घूमने वालों के लिए असुरक्षित बना हुआ है। हरिद्वार गंगा किनारे ‌ नहर पटरी का यह खूबसूरत क्षेत्र घूमने वाले लोगों के लिए आदर्श स्थान है। यहां प्रतिदिन सैकड़ो लोग सुबह और शाम गंगा किनारे घूमने का आनंद लेते हैं। यहां पर लगी हुई अधिकतर सोलर लाइटें बंद पड़ी हुई है। नहर पटरी क्षेत्र में लगभग 60 से अधिक सोलर लाइट लगाई गई है। लेकिन नशाखोर और चोरों द्वारा समुचित रखरखाव के अभाव में चोरी कर ली गई है। हाईवे के किनारे की तरफ की रेलिंग कई स्थानों से गायब है और नहर पटरी पर सुविधा हेतु लगाए गए ‌ पानी के स्थान से टोंटियां गायब है। नहर पटरी पर बनाए गए सुलभ शौचालयों में ताले लगे हुए हैं। रात्रि में क्षेत्र में अंधेरा होने के कारण यह स्थान ‌ एकदम असुरक्षित हो जाता है। जिससे वहां पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए कोई भी भीषण हादसा हो सकता है। कई बार इस क्षेत्र में चेंन स्नैचिग की घटनाएं हो चुकी है। हरिद्वार‌ विकास प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र में तारबंदी कर इस स्थान को सुरक्षित किया जा रहा है और इस स्थान पर पेड़ पौधे लगाकर भी इस स्थान का‌ सौंदैर्यकरण किया जा रहा है। ‌ नहर पटरी के दो भागों में बच्चों के लिए झूले तथा ‌ पटरी की दीवारों पर पत्थर लगाया गया है। लेकिन ‌ इन सबके रखरखाव के अभाव में ‌ यह नहर पटरी क्षेत्र उपेक्षित बना हुआ है। यदि प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र का समुचित रखरखाव नहीं किया गया। इस स्थान से चोरों द्वारा सौंदर्य हेतु लगाए गए ‌समस्त रेलिंग और लोहे का सामान व‌ लाइट के उपकरण ‌चोरी कर लिए जाएंगे। हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों ने इस क्षेत्र की सुरक्षा हेतु प्रशासन से तथा हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव से ‌ क्षेत्र को सुरक्षित करने की मांग की है तथा पुलिस प्रशासन से नियमित रूप से सुबह व शाम को ‌ घूमने वाले वृद्ध जनों और महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त की मांग की है।

ADVERTISEMENT

Related Post