Latest News

सभी ब्लाकों में 17 से 25 फरवरी तक ऋण शिविरों का आयोजन


जनपद के समस्त विकासखंड़ों में 17 से 25 फरवरी तक बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार से ऋण शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/17 फरवरी 2025ः जनपद के समस्त विकासखंड़ों में 17 से 25 फरवरी तक बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार से ऋण शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विवेक कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समस्त विकासखंड़ों में चिन्हित बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत, ऋण वितरण और बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए ऋण शिविरों का आयोजन रोस्टर वार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत व वितरण कर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल सुविधा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये कि समस्त बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए ऋण मेलों का आयोजन करते हुए दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

Related Post