मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों, विशेषकर समाजवादी पार्टी, पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शेर के माध्यम से तंज कसते हुए कहा "बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों, विशेषकर समाजवादी पार्टी, पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शेर के माध्यम से तंज कसते हुए कहा "बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं।" सीएम योगी ने कहा कि अब तक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन विपक्ष महाकुंभ को लेकर झूठी अफवाहें फैला रहा है, जो सनातन आस्था का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाकुंभ किसी सरकार या पार्टी का आयोजन नहीं, बल्कि समाज का आयोजन है और सरकार इसमें सेवक की भूमिका निभा रही है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नेपाल, झारखंड व अन्य स्थानों की दुर्घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है। विपक्ष की आलोचना करते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर अच्छे काम