Latest News

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल ने फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, इमली खेड़ा, कलियर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल ने फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, इमली खेड़ा, कलियर में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि समाज में अपराध और अव्यवस्था को भी बढ़ावा देता है। विद्यार्थियों को नशे के प्रति सचेत रहने और अपने परिवार एवं समाज को इस बुराई से बचाने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post