Latest News

वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, 9 की मौत, 33 घायल


वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडरपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। हादसा दो अलग-अलग टक्कर की घटनाओं में हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडरपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। हादसा दो अलग-अलग टक्कर की घटनाओं में हुआ। पहली घटना में झारखंड से अयोध्या जा रही टाटा सूमो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। दूसरी घटना में अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 9 हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। श्रद्धालु तीन बसों में दिल्ली से धार्मिक यात्रा पर निकले थे और चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

ADVERTISEMENT

Related Post