हरिद्वार रुड़की बाईपास से गंगाजल लेकर पैदल लौट रहे शिव भक्तों की सेवा में समर्पित, वैध देवेंद्र सिंह रोहिला एवं नर सेवा नारायण सेवा संस्थान बहादुरगढ़, हरियाणा द्वारा 1980 से लगातार निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रिपोर्ट - Rameshwar Gaur
- हरिद्वार रुड़की बाईपास से गंगाजल लेकर पैदल लौट रहे शिव भक्तों की सेवा में समर्पित, वैध देवेंद्र सिंह रोहिला एवं नर सेवा नारायण सेवा संस्थान बहादुरगढ़, हरियाणा द्वारा 1980 से लगातार निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार से गंगाजल भरकर पैदल लौट रहे कावड़ियों की सेवा में बहादुरगढ़, हरियाणा के समाजसेवी वैध देवेंद्र सिंह रोहिला एवं नर सेवा नारायण सेवा संस्थान द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। जो 1980 से लगातार संस्थान द्वारा कावड़ियों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कावड़ियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रदान की जा रही है। इस शिविर में कावड़ियों को थकान, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी आदि समस्याओं के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां एवं दर्द निवारक क्रीम ती जा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेदिक सुझाव भी दिए जा रहे हैं। वैध देवेंद्र सिंह रोहिला ने बताया कि यह शिविर कावड़ियों की सेवा के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा एक कठिन यात्रा है, जिसमें कावड़ियों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए, उनकी संस्था ने कावड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह शिविर लगाया है। नर सेवा नारायण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे इस कार्य की कावड़ियों एवं आम जनता द्वारा सराहना की जा रही है। इस शिविर से कावड़ियों को बहुत लाभ मिल रहा है और वे स्वस्थ होकर अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर रहे हैं।