हाल ही में ल्वाली झील और श्रीनगर स्थित अलकनंदा नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कड़े निर्देश जारी किए हैं।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी: हाल ही में ल्वाली झील और श्रीनगर स्थित अलकनंदा नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्य निर्देश: चेतावनी बोर्ड: सिंचाई विभाग को ल्वाली झील और अलकनंदा नदी के संवेदनशील स्थलों पर तत्काल चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस गश्ती: श्रीनगर में अलकनंदा नदी के किनारे पुलिस गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे: नगर आयुक्त श्रीनगर को संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जागरूकता अभियान: सिंचाई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ल्वाली झील के आसपास के स्कूलों के छात्रों को झील में डूबने के खतरों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम की चिंता: जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों में भी अलकनंदा नदी में सेल्फी लेते हुए युवकों के डूबने की घटनाएं सामने आती रही हैं। उन्होंने इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता बताई है।