रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, वन विभाग का सघन अभियान जारी


जखोली ब्लॉक के अंतर्गत गुलदार प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए रुद्रप्रयाग वन विभाग की आर. आर. टी. टीम द्वारा सघन खोजी अभियान लगातार जारी है। खराब मौसम और बारिश के बावजूद विभागीय स्तर पर गुलदार को पकड़ने/नष्ट करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग, 28 फरवरी, 2025: जखोली ब्लॉक के अंतर्गत गुलदार प्रभावित क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए रुद्रप्रयाग वन विभाग की आर. आर. टी. टीम द्वारा सघन खोजी अभियान लगातार जारी है। खराब मौसम और बारिश के बावजूद विभागीय स्तर पर गुलदार को पकड़ने/नष्ट करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। 32 सदस्यीय टीम कर रही निगरानी वन विभाग की 32 सदस्यीय टीम द्वारा गुलदार एवं संबंधित गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली डॉ. दिवाकर पंत एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि वन विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से भी गुलदार को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि खराब मौसम तथा बारिश इस अभियान में बाधा बन रहा है। कैमरा ट्रैप और पिंजरे भी लगाए गए वन विभाग कैमरा ट्रैप तथा हाई डेंसिटी कैमरा के द्वारा भी गुलदार की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग द्वारा 2 पिंजरे भी लगाए गए हैं। गहरी खाई, गधेरे एवं झाड़ियों में गुलदार के छिपे होने की आशंका बनी हुई है। जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोगों को गुलदार के खतरे से अवगत कराया जा सके और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए तेज अभियान शुरू किया है।

ADVERTISEMENT

Related Post