रुड़की में रबड़ और इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान


आज सुबह सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया रुड़की स्थित रबड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की की टीम उपकरण सहित मौके पर पहुंची। आग को विकराल रूप लेता देख फायर स्टेशन लक्सर, भगवानपुर व सिडकुल से भी फायर टैंडर को मौके पर बुलाया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुड़की: आज सुबह सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया रुड़की स्थित रबड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की की टीम उपकरण सहित मौके पर पहुंची। आग को विकराल रूप लेता देख फायर स्टेशन लक्सर, भगवानपुर व सिडकुल से भी फायर टैंडर को मौके पर बुलाया गया। संयुक्त टीम ने कई घंटों चली कड़ी मशक्कत के बाद प्रेशर पाइप व होज रील की मदद से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। ब्रदर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम ढंडेरा फाटक थाना सिविल लाइन रुड़की में लगी इस आग के कारण इलेक्ट्रिक का काफी सामान (फ्रिज, एसी इत्यादि) जल गए हैं। कोई जनहानि नहीं है। फायर टीम आग लगने के असल कारणों का पता लगा रही है। पास स्थित आवा पैकेजिंग कंपनी, शराब का गोदाम, आसपास आवासीय बस्तियों को भी जलने से बचा लिया गया। विकराल होती जा रही आग पर अथक मेहनत के बाद काबू पाने पर स्थानीय जनता व गोदाम स्वामी अशोक कुमार निवासी अशोक नगर ढंडेरा फाटक रुड़की द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post