प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक निवेशकों को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार के लिए आमंत्रित किया।


नवीकरणीय ऊर्जा मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश निवेशकों के लिए बड़े मौके :प्रधानमंत्री

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक निवेशकों को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार के लिए आमंत्रित किया।उन्‍होंने तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि देश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा हैऔर इसके लिए अनुकूल नीतियां बनाई गई हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है।सभी बड़े देशों के मुकाबले इसमें तेज गति से बढोतरी हो रही है।भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता फिलहाल 1,36,000 मेगावाट है जो देश की कुल क्षमता का 36 फीसद है।अगले दशक में सरकार की योजना नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विकास की है।इससे सालाना करीब 20 अरब डॉलर के कारोबार की संभावनाएं हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2017 के बाद से हमारी वार्षिक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता कोयला आधारित थर्मल पॉवर से अधिक हो गई है।पिछले छह वर्षों में हमने स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया है।अक्षय ऊर्जा जब यह सस्ती नहीं थी तब भी हमने इसमें निवेश किया।अब हमारा निवेश लागत में कमी ला रहा है।हम दुनिया को दिखा रहे हैं कि पर्यावरणीय नीतियां अर्थव्‍यवस्‍था में मददगार भी हो सकती हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post