अब हर गांव या 10 हजार आबादी पर जनसेवा केंद्र खुलेंगे।


अब हर गांव या 10 हजार आबादी पर खुलेंगे जनसेवा केंद्र

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अब हर गांव या 10 हजार आबादी पर जनसेवा केंद्र खुलेंगे।स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने और अधिकतम लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।इसके तहत कुल 1.5 लाख जन सेवा केंद्र खोलने का लक्ष्य है।इससे करीब 4.5 लाख युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।यही नहीं, एक से अधिक केंद्र होने के नाते इनमें होने वाली प्रतिस्पर्धा से इनकी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।लोग सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक होंगे तो उसका लाभ भी लेंगे।जन सेवा केंद्र के संचालक को देय शुल्क बढ़ाकर 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है।केंद्र के संचालक को प्रति ट्रांजेक्सन अब 4 रुपये की जगह 11 रुपये मिलेंगे।इससे इनकी भी आय बढ़ जाएगी।इन केंद्रों का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।डिस्ट्रिक्ट गवर्नस सोसाइटी (टीईजीएस)एवं डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर(डी.एसपी) संस्थाओं की आपसी सहमति से इसे दो वर्ष तक और बढ़ाया जा सकेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post