मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगो की छूट रही कपकपी, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी का प्रकोप अभी बढ़ेगा


मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगो की कपकपी छूट रही है सुबह ठिठुरन भरी रही आसमान पर भी कोहरा छाया हुआ था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगो की कपकपी छूट रही है सुबह ठिठुरन भरी रही । आसमान पर भी कोहरा छाया हुआ था। सर्द हवा चलने से कंपकंपी छूट रही थी। लेकिन, धूप खिलखिलाने के बाद राहत महसूस हुई। लोग छतों, बालकानी, बगीचों में खड़े होकर धूप सेंकते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी का प्रकोप अभी बढ़ेगा। सुबह के वक्त मौसम काफी सर्द था। लोग सोकर उठे तो ठिठुर गए। वातावरण में हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह आठ बजे के बाद सूर्यदेव बादलों से झांके, तब जाकर कोहरा छांटा और ठिठुरन से कुछ राहत मिली। लेकिन, ये राहत धूप में खड़े रहने पर मिल रही थी। घर के अंदर जाते ही कंपकंपती छूटने लगती। बदलते मौसम का असर सड़कों पर भी दिखाई दिया। रेहड़ी,पटरी वाले धूप निकलने के बाद भी अलाव के पास खड़े दिखाई दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post