इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में बुधवार को सीबीआइ ने यूपी के बहुचर्चित हाथरस केस में जांच के लिए और वक्त मांगा


सीबीआई ने हाई कोर्ट से हाथरस केस की जांच पूरी करने के लिए मांगा और वक्त

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में बुधवार को सीबीआइ ने यूपी के बहुचर्चित हाथरस केस में जांच के लिए और वक्त मांगा है। जांच एजेंसी ने कोर्ट से कहा है कि केस की जांच को खत्म करने में अभी और वक्त लगेगा। इस वजह से स्टेटस रिपोर्ट अभी दाखिल नहीं की जा सकती है। इस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की है।इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय की बेंच ने हाथरस मामले में स्वतः संज्ञान द्वारा 'गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार के अधिकार' टाइटिल से जनहित याचिका दर्ज किया है। इस केस की पहले सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में ही होने का आदेश दिया था।

ADVERTISEMENT

Related Post