रोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, होम स्टे व ट्रेकस्न योजना की बैठक का आयोजन


स्वरोजगार हेतु आ रहे आवेदनों की भली-भांति जांच कर आवेदकों को योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी बैंक प्रबंधकांे से स्वयं संपर्क कर विभिन्न बैंकांे को भेजे जा रहे आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, ताकि बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 24 अगस्त, 2022, जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, होम स्टे व ट्रेकस्न योजना की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वरोजगार हेतु आ रहे आवेदनों की भली-भांति जांच कर आवेदकों को योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी बैंक प्रबंधकांे से स्वयं संपर्क कर विभिन्न बैंकांे को भेजे जा रहे आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, ताकि बेरोजगारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके। वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगारयोजना के तहत वाहन मद में 09 एवं गैरवाहन मद में 01 आवेदन तथा ट्रेकिंग ट्रेकस्न योजना में 13 आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया। वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद के 09 आवेदनों मे से 08 आवेदक, साक्षात्कार में उपस्थित होने तथा योजना व्यवहार्यध्साध्य प्रतीत होने के फलस्वरूप जिला स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा वाहन मद के 08 आवेदन पत्रों को चयनित/संस्तुत किया गया। गैर वाहन मद में 01 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। साक्षात्कार में उपस्थित होने के फलस्वरूप जिला स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पत्रावली का निरीक्षण किया गया एवं संस्तुति प्रदान की गई। इसके अलावा ट्रेकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम स्टे अनुदान योजना में जिला स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा नए आवेदनों के चयन कार्यवाही के तहत ट्रेकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के अंतर्गत प्राप्त 13 आवेदन पत्रों में 10 आवेदन स्वीकृत किए शेष 03 ओवदकों के अनुपस्थित होने पर आवेदनों को निरस्त किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, लीड बैंक अधिकारी विवेक कुमार, महाप्रबंधक उद्योग एच. सी. हटवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post