जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद टिहरी में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के क्रियान्वयन योजना को लेकर बैठक आहूत की गई।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 21 दिसम्बर, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद टिहरी में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) के क्रियान्वयन योजना को लेकर बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जनपद में हैल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को आयुष्मान भारत-आरोग्य मंदिरों की सेवाओं को अनुकूल बनाने हेतु ब्लॉकवाइज सीएचओ को प्रशिक्षण देने, सामुदायिक जागरूकता एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। सीएमओ को प्रश्नपत्र तैयार कर सीएचओ का टेस्ट लेने तथा जहां नेटवर्क की समस्या है, उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सीएचओ को लीडरशिप लेकर स्टाफ को सक्रिय करने के साथ ही एएनएम एवं आशाओं को जागरूक किया जाना आवश्यक है। बैठक मंे वैज्ञानिक-जी/प्रमुख कार्यान्वयन अनुसंधान आईसीएमआर नई दिल्ली और निदेशक आईसीएमआर एनआईआईएनसीडी जोधपुर डॉ. बोंथाबाबू ने कन्वरटेक-एचडब्लूसी कार्यान्वयन अनुसंधान का महत्व और उद्देश्य के संबंध मंे जानकारी दी। वहीं प्रधान अन्वेषक एचडब्लूसी जीसीडीडब्ल्लूएस चम्बा डॉ. राजेश सिंह ने गढ़वाल सामुदायिक विकास एवं कल्याण सोसायटी टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में कार्यान्वयन योजना की जानकारी देते हुए प्रारम्भिक अनुसंधान के निष्कर्ष और आईआर मॉडल-0 को लागू करने के सन्दर्भ में बताया।