पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में शनिवार को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। भीषण ठंड और कोहरे की मार झेल रहे उत्तर भारत के लोग मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण ठिठुरते नजर आए।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में शनिवार को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। भीषण ठंड और कोहरे की मार झेल रहे उत्तर भारत के लोग मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में शनिवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में अचानक बदलाव आया है। कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने से ठंड और बढ़ गई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला पड़ा। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाण, पंजाब, राजस्थान में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।