पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक, शोध में खुलासा


ब्रेन इंजरी को लेकर किए एक शोध में कहा गया है कि यह महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए अधिक घातक साबित होता है। ब्रेन इंजरी (टीबीआइ) से महिलाओं की तुलना में पुरुषों के मरने की आशंका तीन गुना अधिक है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ब्रेन इंजरी को लेकर किए एक शोध में कहा गया है कि यह महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए अधिक घातक साबित होता है। ब्रेन इंजरी (टीबीआइ) से महिलाओं की तुलना में पुरुषों के मरने की आशंका तीन गुना अधिक है। 2021 में अमेरिकी मृत्यु दर के आंकड़ों पर आधारित शोध में में बुजुर्गों के साथ ही कुछ नस्ली और जातीय समूह पर पड़ने वाले प्रभाव का भी अध्ययन किया गया है। निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि आत्महत्याएं टीबीआइ से संबंधित मौतों का सबसे आम कारण बनी हुई हैं। इसके बाद अनजाने में गिरना आदि शामिल है। शोधकर्ता एलेक्सिस पीटरसन ने कहा बुजुर्गों में ब्रेन इंजरी का सबसे बड़ा कारण अनजाने में गिर जाना है। ब्रेन इंजरी के कारण होने वाली मौतों के कई कारण हो सकते हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post