स्वामी विवेकानंद को युवाओं पर भरोसा था, मुझे उनकी बात पर आस्था": पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी को युवाओं पर गहरा विश्वास था। पीएम मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी को युवाओं पर गहरा विश्वास था। पीएम मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में हिस्सा लिया और युवाओं से 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और राजनीति में उनकी भागीदारी बढ़ाना था। इसमें महिला सशक्तिकरण, डिजिटल भारत, खेलों में श्रेष्ठता, और विज्ञान-प्रौद्योगिकी जैसे 10 विषयों पर प्रेज़ेंटेशन शामिल थे। पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि वे अपने कौशल को अपग्रेड करें और भारत को स्टार्टअप राजधानी बनाने में योगदान दें। राष्ट्रीय युवा महोत्सव को इस बार अभियान के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो युवा ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देता है।

ADVERTISEMENT

Related Post