केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए अपने चीर परिचित अंदाज में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए अपने चीर परिचित अंदाज में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। भ्रष्टाचार, शराब घोटाला ही नहीं दिल्ली के विकास में बाधा डालने का भी आरोप मढ़ा। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए पांच हजार से अधिक झुग्गी बस्ती के प्रधानों के सामने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनी तो सभी को पक्का मकान मिलेगी। गृहमंत्री ने जोर देकर कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी तो जनकल्याण की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। मनरेगा का उदाहरण भी दिया और कहा कि कांग्रेस कहती थी कि भाजपा सरकार इसे बंद कर देगी लेकिन उनकी सरकार ने पैसा दोगुना बढ़ा दिया। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के लिए आप-दा बन गए हैं।