सड़क हादसों में जान बचाने वालों को मिलेगा 25 हजार रुपये का पुरस्कार


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों की प्रोत्साहन राशि पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का निर्णय लिया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों की प्रोत्साहन राशि पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों की जानकारी तत्काल यातायात पुलिस तक पहुंचाने के लिए कमीशन पर लोग तैनात किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 2024 में सड़क हादसों में 1 लाख 80 हजार लोगों की जान गई, जिनमें से अधिकांश लोग 18 से 34 वर्ष आयु वर्ग के थे। घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को अब 25 हजार रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post