भारत को स्टार्टअप राजधानी बनाने का आह्वान


विकसित भारत युवा नेता संवाद के दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने भारत मंडपम में जुटे युवाओं से कहा कि टेक्नोलॉजी आज की महती जरूरत है, और उन्हें इसे लगातार अपग्रेड करना होगा। इस दौरान युवाओं से भारत को स्टार्टअप राजधानी बनाने का आह्वान भी किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विकसित भारत युवा नेता संवाद के दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने भारत मंडपम में जुटे युवाओं से कहा कि टेक्नोलॉजी आज की महती जरूरत है, और उन्हें इसे लगातार अपग्रेड करना होगा। इस दौरान युवाओं से भारत को स्टार्टअप राजधानी बनाने का आह्वान भी किया गया। चर्चा के दौरान 10 प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया, जिनमें युवा शक्ति बढ़ाना, देश को मैन्युफैक्चरिंग पॉवरहाउस बनाना, खेल और फिटनेस पर ध्यान देना और कृषि उत्पादन बढ़ाना शामिल हैं। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सत्र का उद्घाटन करते हुए इसे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

ADVERTISEMENT

Related Post