Latest News

गाजा पर ट्रंप के दावे से बढ़ा विवाद, जॉर्डन के राजा ने किया विरोध


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर अमेरिका के अधिकार का दावा कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि गाजा में पुनर्विकास जरूरी है और वहां रहने वाले फलस्तीनियों को जॉर्डन या मिस्र में बसाया जा सकता है।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर अमेरिका के अधिकार का दावा कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि गाजा में पुनर्विकास जरूरी है और वहां रहने वाले फलस्तीनियों को जॉर्डन या मिस्र में बसाया जा सकता है। इस बयान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने ट्रंप के इस प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि फलस्तीनियों को विस्थापित किए बिना गाजा के पुनर्निर्माण और मानवीय संकट का समाधान प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सऊदी अरब में इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका गाजा को अपने कब्जे में ले सकता है, लेकिन वहां निजी संपत्ति विकसित करने का उनका कोई इरादा नहीं है। उनका कहना है कि गाजा के लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए पुनर्विकास आवश्यक है।

ADVERTISEMENT

Related Post