Latest News

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन* श्रीराम जन्मभूमि


मंदिर, अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वे 1993 से रामलला की पूजा-अर्चना कर रहे थे।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

मंदिर, अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वे 1993 से रामलला की पूजा-अर्चना कर रहे थे। ब्रेन स्ट्रोक और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें 3 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राम मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या के संत समाज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। रामनगरी के मठ-मंदिरों में शोक की लहर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय व अन्य सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति बताया।

ADVERTISEMENT

Related Post