Latest News

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 15 फरवरी 2025, जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन में स्वीकृत योजनाओं को फरवरी तक पूर्ण करने तथा जल निगम कर्णप्रयाग को हर घर जल सर्टिफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 90 प्रतिशत से ऊपर वाली योजनाओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवर खडोरा व लस्यारी में जल स्त्रोत विवाद के कारण लंबित योजना के निस्तारण को लेकर डीपीआरओ को विभाग और प्रधानों की बैठक कराने के भी निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के नोडल सुशील सैनी ने बताया कि जनपद में 1241 सैंक्शन स्कीम के सापेक्ष 1112 स्कीम पूर्ण और 711 स्कीम आईएमआईएस पोर्टल पर सबमिट हो चुकी हैं। वहीं पीटू स्कीम में 571 के सापेक्ष 424 पूर्ण हो गयी हैं। पी वन स्कीम में सेक्शन 822 के सापेक्ष 820 एटीआर सबमिट की गयी है। हर घर जल सर्टिफिकेशन में 1113 के सापेक्ष 536 गांव हर घर जल सर्टिफाइड हो गए हैं। वहीं जनपद में 99.68 प्रतिशत एफएचटीसी पूर्ण हो गयी है।

ADVERTISEMENT

Related Post