Latest News

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम मंे दर्ज शिकायतों के तहत सुनी लोगों की समस्याएं।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 39 जन समस्याओं संबंधी पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से संबंधित रहे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

टिहरी/दिनांक 17 फरवरी, 2025, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 39 जन समस्याओं संबंधी पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से संबंधित रहे। जनता मिलन कार्यक्रम में मोलगा तहसील प्रतापनगर निवासी रमेश लाल ने आपदा से क्षतिग्रस्त अपने आवासीय मकान का स्थलीय जांच कर आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उत्तम सिंह रावत एवं धूम सिंह रावत ने ग्राम सभा नौण्यां तोक में राफ्टिंग कैम्प एवं रिजार्ट चलाने हेतु स्वीकृति चाही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेन्द्रनगर, डीटीडीओ और अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नरेन्द्रनगर को संयुक्त रूप से जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खोला धारमण्डल निवासी अंकिता रावत ने गांव के सार्वजनिक मार्ग की मरम्मत/पुननिर्माण करने का अनुरोध किया, जिस पर डीडीओ/बीडीओ प्रतापनगर को मनरेगा से प्रस्तावित करने को कहा गया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post