सरकार की आय टेक्स से होती है, उसी टैक्स से सरकार जनहित में योजनाओं का निर्माण करती है, इसलिए टैक्स कलेक्शन के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज कलेक्ट्रेट में हुई राजस्व संवर्धन की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
अल्मोड़ा,17 फरवरी 2025. सरकार की आय टेक्स से होती है, उसी टैक्स से सरकार जनहित में योजनाओं का निर्माण करती है, इसलिए टैक्स कलेक्शन के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज कलेक्ट्रेट में हुई राजस्व संवर्धन की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद में राजस्व को बढ़ाने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लक्ष्य विभागों को राजस्व संग्रह के मिलें हैं, उन्हें पूर्ण करने के शत प्रतिशत प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि बड़े व्यापारी एवं बड़े ठेकेदार टैक्स चोरी न कर सकें, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय समय पर छापामारी भी की जाए तथा जांचा जाए कि कहीं कोई टैक्स की चोरी तो नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जाएं। उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैक्स से संबंधित विभिन्न प्रावधान, नियम, कानून आदि के संबंध में समय समय पर व्यापारियों के साथ बैठकें भी करें, तथा टैक्स भुगतान आदि के संबंध में जरूरी जानकारियां भी उन्हें दी जाएं।