Latest News

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने और नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में डाइट रतूड़ा में बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 18 फरवरी, 2025, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने और नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में डाइट रतूड़ा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। इस वर्ष जनपद में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 04 संवेदनशील और 64 सामान्य केंद्र शामिल हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक एकल पाली में प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में 7083 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 3486 और इंटरमीडिएट के 3597 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए जनपद एवं विकासखंड स्तर पर सचल दल गठित किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन और पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए दो केंद्र दृ राजकीय इंटर कॉलेज, रतूड़ा और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अगस्त्यमुनि बनाए गए हैं।परीक्षाओं के दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से सभी केंद्रों की निगरानी की जाएगी। बैठक के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों और कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

ADVERTISEMENT

Related Post