Latest News

स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष प्रगति, प्रतिकर भुगतान की स्थिति सहित अन्य लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की ।


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष प्रगति, प्रतिकर भुगतान की स्थिति सहित अन्य लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की । इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों के कार्यो की विस्तार से प्रगति समीक्षा की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 फरवरी 2025, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष प्रगति, प्रतिकर भुगतान की स्थिति सहित अन्य लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की । इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों के कार्यो की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों केे स्वीकृत कार्यो को मार्च तक पूर्ण करने तथा समय से प्रतिकर का भुगतान करने के निर्देश दिए। जो सड़क निर्माणाधीन है और यातायात के सुचारू नहीं है उन पर चेतावनी वाले साइनबोर्ड लगाने और पीएमजीएसवाई को बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सभी सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ताओ को निर्माण कार्यो की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि जनपद में सभी डिवीजनों के अन्तर्गत 278 स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष 240 पूर्ण हो गये हैं। जिसमें पीएमजीएसवाई के 188 में 171, एनपीसीसी के 25 में 18, पीएमजीएसवाई गैरसैंण ब्रिडकुल के 9 में से 8 तथा ब्रिज एण्ड रूफ के 56 में 43 कार्य पूर्ण हो गए हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post