केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर शिकायत के बाद उठा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने एयरलाइन पर निशाना साधा है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर शिकायत के बाद उठा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने एयरलाइन पर निशाना साधा है। उन्होंने एयर इंडिया को 'सबसे खराब एयरलाइन' बताते हुए एक्स पर पोस्ट किया और टूटी सीटों, लचर स्टाफ और खराब ग्राहक सेवा को लेकर नाराजगी जताई। शेरगिल ने तंज कसते हुए कहा कि यदि सबसे खराब एयरलाइन का कोई 'ऑस्कर' पुरस्कार होता, तो एयर इंडिया हर श्रेणी में जीत जाती। एयरलाइन ने उनकी पोस्ट के नौ घंटे बाद प्रतिक्रिया दी और उनसे यात्रा विवरण साझा करने को कहा। इससे पहले, शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल से दिल्ली की यात्रा के दौरान टूटी सीट मिलने पर एयर इंडिया को फटकार लगाई थी। इस मामले के बाद कई अन्य यात्रियों ने भी एयरलाइन की सेवाओं पर सवाल उठाए, हालांकि कुछ लोगों ने इसके बचाव में भी राय रखी।