Latest News

प्रयागराज महाकुम्भ में महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व पर सनातन धर्म की एकता का प्रदर्शन


प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर करोड़ों सनातनी श्रद्धालुओं का समुद्र उमड़ पड़ा। न 'ब्राह्मण,' न 'वैश्य,' न 'क्षत्रिय,' न 'शूद्र', सिर्फ सनातन धर्म की शाश्वत सुंदरता और एकता का प्रतीक बनकर संगम तट पर यह पवित्र स्नान संपन्न हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान पर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर करोड़ों सनातनी श्रद्धालुओं का समुद्र उमड़ पड़ा। न 'ब्राह्मण,' न 'वैश्य,' न 'क्षत्रिय,' न 'शूद्र', सिर्फ सनातन धर्म की शाश्वत सुंदरता और एकता का प्रतीक बनकर संगम तट पर यह पवित्र स्नान संपन्न हुआ। सुबह के धुंधलके से लेकर दिन चढ़ते तक, गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत के बीच, यह दृश्य सनातन संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता रहा। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के लिए किए गए कड़े इंतजामों के बीच यह महाकुंभ महज धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन समाज की एकजुटता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बन गया। महाशिवरात्रि का यह स्नान कुंभ के समापन का एक ऐतिहासिक क्षण रहा।

ADVERTISEMENT

Related Post