Latest News

अमेरिका में निवेशकों के लिए ट्रंप की नई 'गोल्ड कार्ड' वीजा योजना


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 50 लाख डॉलर के निवेश पर 'गोल्ड कार्ड' वीजा दिया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 50 लाख डॉलर के निवेश पर 'गोल्ड कार्ड' वीजा दिया जाएगा। यह नया वीजा पुराने EB-5 वीजा की जगह लेगा, जिसे विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए 1990 में शुरू किया गया था।वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के अनुसार, यह योजना दो सप्ताह में लागू होगी और ट्रंप सरकार का लक्ष्य एक करोड़ गोल्ड कार्ड जारी करने का है। इस वीजा के तहत निवेशक अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त कर सकेंगे और टैक्स व रोजगार सृजन में योगदान देंगे।हवाई यातायात संचार प्रणाली में बड़ा बदलाव संभव इस बीच, एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को अमेरिका की हवाई यातायात संचार प्रणाली को दुरुस्त करने का संघीय ठेका मिलने की संभावना है। करीब 2 अरब डॉलर का यह ठेका वर्तमान में वेरिजोन के पास है, लेकिन मस्क ने इसे पुराना और अप्रभावी बताया है। उन्होंने कहा कि सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए तत्काल सुधार की जरूरत है।

ADVERTISEMENT

Related Post