Latest News

काशी में महाशिवरात्रि पर दिव्य नजारा, नागा संन्यासियों ने किया विशेष जलाभिषेक


महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम में अद्भुत नजारा देखने को मिला। प्रयागराज महाकुंभ जैसा भव्य दृश्य हनुमान घाट से बाबा के धाम तक नजर आया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम में अद्भुत नजारा देखने को मिला। प्रयागराज महाकुंभ जैसा भव्य दृश्य हनुमान घाट से बाबा के धाम तक नजर आया। इस बार पहली बार नागा साधु-संन्यासियों ने ज्ञानवापी मार्ग से प्रवेश किया। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच संन्यासियों की टोली धाम में पहुंची। काशी विश्वनाथ धाम में नागा संन्यासियों का पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहे। महाशिवरात्रि पर सात प्रमुख अखाड़ों के नागा संन्यासियों ने आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। घोड़े, बग्घी और वाहनों पर सवार होकर निकली साधुओं की यह शोभायात्रा श्रद्धालुओं के लिए दिव्य दर्शन का अवसर बनी।

ADVERTISEMENT

Related Post