रूद्रप्रयाग में श्री केदार धाम में विशिष्ट व अतिविशिष्टों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक।


व्यवस्थाओं की चाॅक चैबन्द तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिषा-निर्देष। जिलाधिकारी ने विभागवार की तैयारियों की समीक्षा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 21 अक्टूबर, 2021, श्री केदारनाथ धाम में दीपावली पावन पर्व पर विशिष्ट व अतिविशिष्टों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होने रेखीय विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से उनके दायित्व एवं कार्यों को लेकर क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिस हेतु उन्होंने समुचित व्यवस्थाओं को तय समय सीमा भीतर पूर्ण करने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। जिला कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री गोयल ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर के वीआईपी/वीवीआईपी के श्री केदार धाम में संभावित कार्यक्रमों को लेकर विभागवार समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वीआईपी/वीवीआईपी संभावित भ्रमण के दृष्टिगत धाम में सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं। साथ ही वीआईपी ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिकों को आई-कार्ड अनिवार्य रूप से निर्गत किए जाएं। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इसी तरह उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को साफ-सफाई सहित मंदिर परिसर में दीए व फूलों के झालर लगवाने, पूजा सामग्री आदि की व्यवस्था, दूरसंचार कंपनियों को इंटरनेट, वाईफाई की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। जबकि विद्युत, पेयजल आपूर्ति व शौचालय आदि को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गये निर्देशों का कडाई से अनुपालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध व्यवस्थाओं/कार्यों का प्रमाण-पत्र देने के भी दिए निर्देश। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों में संयुक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही जीएमवीएन के अधिकारियों को 35-40 अतिरिक्त टेंट स्थापित करने सहित आवश्यकतानुसार कार्मिकों की तैनाती करने तथा धाम में तैनात अधिकारियों/कार्मिकों की भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने व आयोजित कार्यक्रम में पंहुचने वाले गणमान्यों की आवागमन को सुगम सुविधा मुहैया कराने हेतु हैलीपैड़ पर लाइजन आॅफिसरों की तैनाती करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने धाम में उरेडा के सम्बन्धित अधिकारी को दूसरी यूनिट को शीघ्र तैयार कर विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को उपलब्ध उपकरणों की समुचित जानकारी सूची सहित मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए। सेवायोजन अधिकारी को कंट्रोल रूम मेें दायित्व के साथ पुलिस से समन्वय बनाने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post