Latest News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील दिवस/जन समर्पण दिवस कार्यक्रम


तहसील दिवस में स्थानीय जनता द्वारा दर्ज की गई 44 शिकायतें, 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण, शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर कार्यवाही करने के दिए निर्देश दर्ज शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें सभी अधिकारी: मुख्य विकास अधिकारी

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 18 फरवरी, 2025 दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ जी.एस. खाती की अध्यक्षता में तहसील बसुकेदार में तहसील दिवस/जन समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 44 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, सड़क, आवास तथा केदारनाथ आपदा के दौरान घोड़े-खच्चरों एवं दुकानों के मुआवजा संबंधी समस्याएं दर्ज कराई गई। जिसमें 19 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post